दौसा से अपहृत बच्चा चूरू रेलवे स्टेशन पर मिला

WhatsApp Channel Join Now
दौसा से अपहृत बच्चा चूरू रेलवे स्टेशन पर मिला


चूरू, 31 मार्च (हि.स.)। दूधवाखारा पुलिस ने ऑपरेशन खुशी-नवम के तहत दौसा से अपहृत 12 वर्षीय बच्चे को बरामद किया है। नाबालिग करण सैनी आसलू रेलवे स्टेशन पर एक 22 वर्षीय मंदबुद्धि व्यक्ति सुरज्ञान के साथ मिला।

थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टीम सदस्य राजेश कुमार ने लाखाउ और आसलू स्टेशन का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें आसलू स्टेशन पर यह बच्चा दिखाई दिया। जांच में पता चला कि करण एक मार्च से लापता था। इस संबंध में बसवा थाने में अपहरण का मामला दर्ज था। पुलिस ने बच्चे को सकुशल उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। एक महीने बाद अपने बेटे को पाकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story

News Hub