रोहतक में फंदे से लटका मिला युवक

WhatsApp Channel Join Now

रोहतक, 31 मार्च (हि.स.)। सदर थाना के अंतर्गत गांव घिलौड में एक नौजवान युवक का शव घर में फंदे पर लटका हुआ मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार गांव घिलौड निवासी 35 वर्षीय संदीप का शव घर में फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना का पता उस वक्त लगा जब आज सुबह संदीप कमरे से बाहर नहीं आया तो इसके बाद परिजनों ने कमरे में जाकर देखा कि संदीप का शव फंदे पर लटका हुआ है। यह देखकर परिजनों ने शोर मचा दिया।

इसके बाद काफी संख्या में आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। परिजनों ने बताया कि संदीप विवाहित था और उसकी पत्नी मायके गई हुई थी, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story

News Hub