हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा विवाद सुलझाने के लिए लगाएंगे 173 सीमा स्तंभ

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा विवाद सुलझाने के लिए लगाएंगे 173 सीमा स्तंभ


सोनीपत, 31 मार्च (हि.स.)। हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा विवाद के समाधान के लिए यमुना नदी

पर 173 सीमा स्तंभ स्थापित किए जाएंगे। इस संबंध में एसीएस होम डॉ. सुमिता मिश्रा ने

सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम

से संबंधित जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक

दिशा-निर्देश जारी किए।

वीसी के उपरांत उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने पीडब्ल्यूडी विभाग

के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सीमा विवाद

को हल करने के लिए संदर्भ स्तंभ, सब-संदर्भ स्तंभ और सीमा स्तंभ लगाए जा रहे हैं। सोनीपत

जिले में यमुना नदी पर 173 सीमा स्तंभ स्थापित किए जाएंगे, जिसका कार्य पीडब्ल्यूडी

विभाग ने आरंभ कर दिया है। यह कार्य 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया

गया है।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश

के बीच सीमा विवाद के कारण किसानों के बीच झगड़े की स्थिति उत्पन्न होती रही है। यमुना

नदी के प्रवाह में बदलाव के कारण हरियाणा के किसानों की कृषि भूमि उत्तर प्रदेश की

सीमा में चली जाती है, जिससे विवाद बढ़ जाते हैं। सीमा स्तंभ स्थापित होने से इस समस्या

का स्थायी समाधान होगा। बैठक में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन पंकज गौड़, एसडीओ सिंचाई

विभाग विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub