सिरसा: रानियां के किसान भवन में खुली अटल किसान-मजदूर कैंटीन

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: रानियां के किसान भवन में खुली अटल किसान-मजदूर कैंटीन


सिरसा, 31 मार्च (हि.स.)। रानियां में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ सोमवार को एसडीएम अर्पित संगल ने किया। एसडीएम अर्पित संगल ने बताया कि प्रदेश सरकार अनाज मंडियाें में किसानों और मजदूरों को सस्ती दर पर भोजन मुहैया करवाने के उद्देश्य से अटल किसान मजदूर कैंटीन खोल रही है। इसी कड़ी में रानियां के किसान भवन में यह कैंटीन खोली गई है।

उन्होंने कहा कि इस कैंटीन से सभी मजदूर व किसानों को लाभ होगा। अटल किसान-मजदूर कैंटीन में किसानों और मजदूरों को 10 रुपए प्रति थाली के हिसाब से भोजन दिया जाएगा। इसमें 15 रुपए प्रति थाली का खर्च हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड वहन करेगी। उन्होंने बताया कि गेहूं के सीजन में मंडी में कार्य करने वाले मजदूरों व किसानों के लिए यह बहुत लाभकारी योजना है। इस कैंटीन के माध्यम से सभी को स्वस्थ व ताजा खाना उपलब्ध होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

Share this story