पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास घर में गणगौर पूजा के दौरान झुलसीं, अहमदाबाद रेफर

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास घर में गणगौर पूजा के दौरान झुलसीं, अहमदाबाद रेफर


उदयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास (79) घर में ही गणगौर पूजा के दौरान झुलस गईं। पूजा के दौरान दीपक से उनकी चुन्नी में आग लग गई। गिरिजा व्यास को तुरंत उदयपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको अहमदाबाद रेफर कर दिया गया।

डॉ. व्यास के भाई गोपाल शर्मा के अनुसार जब वे फार्म हाउस गए हुए थे, तभी उन्हें इस हादसे की सूचना मिली। घर पहुंचे तो पता चला कि डॉ. व्यास गणगौर का पूजन कर रही थीं। इसी दौरान नीचे जल रहे दीपक के कारण उनकी चुन्नी ने आग पकड़ ली थी। उनको उदयपुर में निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां से अहमदाबाद रेफर कर दिया गया। बहू हितांशी शर्मा के अनुसार गणगौर की पूजा के बाद सभी लोग अपने-अपने कामों में लग गए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इसके बाद तुरंत वे, उनके पति और घर में काम करने वाले बसंत उन्हें अस्पताल लेकर गए।

गौरतलब है कि डॉ. गिरिजा व्यास वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं। वे केंद्र और राज्य में बड़े पदों पर रह चुकी हैं। वे राज्य और केंद्र सरकार में मंत्री रहने के अलावा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रह चुकी हैं। दो बार राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं। 1985 से 1990 तक विधायक और राजस्थान सरकार में पर्यटन राज्य मंत्री रहीं। गिरिजा व्यास साल 1991 में पहली बार सांसद बनीं। वे उदयपुर से तीन बार सांसद रहीं। 1996 और 1999 में उदयपुर से कांग्रेस के टिकट पर सांसद का चुनाव जीतीं। 2009 में चित्तौड़गढ़ से लोकसभा चुनाव जीतीं। वे कांग्रेस की मीडिया प्रभारी, विचार विभाग की प्रमुख व कांग्रेस के मुखपत्र कांग्रेस संदेश की एडिटर इन चीफ भी रह चुकी हैं।

----

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story

News Hub