सत्तू रखता है शरीर को ठंडा, गर्मी में बनाएं इसकी ये 4 टेस्टी चीजें

m
WhatsApp Channel Join Now

सत्तू को भुने काले चने से पीसकर तैयार किया जाता है. इसे आप घर पर भी बना सकते हैं, जिससे मिलावट की भी कोई संभावना नहीं रह जाती है. सत्तू गर्मी में लू से बचाव करने के साथ ही पाचन को बेहतर करता है और वेजिटेरियन लोगों के लिए एक बढ़िया प्रोटीन का सोर्स है. इसमें कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम होते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं. इसका सेवन करने से एनर्जी भी मिलती है और मसल्स भी मजबूत बनती हैं. ये खून की कमी को पूरा करने और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भी मदद करता है. चलिए जान लेते हैं सत्तू से बनने वाली पांच रेसिपीज के बारे में जो आप गर्मी में ट्राई कर सकते हैं.

सत्तू से बनने वाला लिट्टी चोखा पूरे देश में बिहार की पहचान बन चुका है. पारंपरिक रूप से बनने वाली ये टेस्टी डिश आज फेमस स्ट्रीट फूड है. फिलहाल इसके अलावा भी सत्तू से कई टेस्टी चीजें बनाई जाती हैं जो आपकी सेहत के लिए गर्मी में बेहद फायदा करती हैं. चलिए जान लेते हैं.

Today's Kitchen Make Sattu Drink For Summer With Different Flavours Know  Recipe In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - आज की रसोई:गर्मियों में  बनाएं सत्तू से सेहतमंद ड्रिंक्स, ये रही

सत्तू चोखा बनाएं
कम तेल से बनने वाली सत्तू की डिश की बात करें तो आप सत्तू चोखा बना सकते हैं. ये इतनी सिंपल डिश है जिसके लिए आपको चूल्हा जलाने की भी जरूरत नहीं होती है. प्लेट में सत्तू लेकर इसमें कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, काला या सफेद नमक, नींबू का रस डालें और अच्छे से मिक्स करें. इसमें थोड़ा सा सरसों का तेल डालकर हल्का पानी का हाथ लगाते हुए लड्डू की तरह बना दें और सर्व करें.

गर्मी का एनर्जी टॉनिक है सत्तू, ऐसे बनाकर पिएं टेस्टी ड्रिंक्स - Sattu  drink recipe summer cool drink meetha sattu ghol lbsv

सत्तू का चटपटा शरबत
गर्मियों में रिफ्रेशिंग ड्रिंक की बात करें तो सत्तू का शरबत भी बिहार में खूब पिया जाता है और पूरे देश में इसे पसंद करते हैं. इसके लिए सत्तू को ठंडे पानी में घोल दिया जाता है, जिसमें प्याज, नींबू का रस, भुना जीरा, नमक, हरी मिर्च डालकर ठंडा-ठंडा सर्व किया जाता है.

गर्मियों में 'सत्तू' खाने के हैं चमत्कारी फायदे, जिम लवर्स के लिए है बेस्ट  प्रोटीन | Benefits of Sattu and Sattu drink

सत्तू का पराठा
आप सत्तू का पराठा भी बना सकते हैं. इसमें तेल की बजाय देसी घी का इस्तेमाल करना फिटनेस के हिसाब से ज्यादा सही रहता है. सत्तू के पराठे इतने टेस्टी होते हैं कि बच्चे भी इसे शौक से खा लेते हैं.

Sattu For Summer: गर्मियों की डाइट में सत्तू को इन तरीकों से करें शामिल,  सेहत को मिलेंगे बेहतरीन फायदे - how to use sattu in diet know here testy  recipes of sattu

सत्तू बटरमिल्क ड्रिंक
आप सत्तू बटरमिल्क ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं. ये भी एक रिफ्रेशिंग, हेल्दी और शरीर के तापमान को कंट्रोल करने में हेल्प करेगी. इसके लिए धनिया और पुदीना को अच्छी तरह से पीस लें. छाछ में सत्तू मिक्स करें. इसमें धनिया और पुदीना का पेस्ट, काला नमक, चाट मसाला डालकर मिलाएं. आसक्यूब्स डालकर सर्ब करें.

Share this story

News Hub