इंदौरः जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शहर के कुओं और बावड़ियों का होगा संरक्षण

इन्दौर, 05 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार प्रारंभ हुये जल गंगा संवर्धन अभियान का इंदौर में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत इंदौर शहर के कुओं-बावड़ियों का संरक्षण किया जायेगा।
इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शनिवार को कहा कि जल संवर्धन और जल संरक्षण हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने जल संरचनाओं को बनाए रखते हुए सौंदर्यीकरण कार्य के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने तिलक पथ, नारायण बाग, पोलो ग्राउंड, सदर बाजार, किला मैदान गढ़ी हनुमान, कमला नेहरू नगर एवं अन्य स्थानों पर स्थित बावड़ियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्राचीन कुएं एवं बावड़ी की सफाई के पश्चात उसके संरक्षण एवं सुरक्षित करने के संबंध में निर्देश दिये। बताया गया कि कमला नेहरू नगर स्थित कूऐ के पानी का आज भी पीने में उपयोग किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर