सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया

कोरबा, 5 अप्रैल (हि. स.)। जिले में एन्टी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में प्रार्थी पंचराम चौहान निवासी केसला जिला कोरबा द्वारा लिखित शिकायत की गई थी कि, सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा ने उससे 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद अनावेदक को पकड़ने की योजना बनाई। आज 5 अप्रैल को प्रार्थी को सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा के पास मांगी गई रिश्वती रकम में से व्यवस्था हुई राशि 10 हजार रूपये को देने के लिए भेजा गया। थाना कोतवाली के परिसर में प्रार्थी से रिश्वती रकम 10 हजार रुपये को लेते हुए मनोज मिश्रा को एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा रिश्वती रकम सहित पकड़ा गया। सहायक उप निरीक्षक के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी