वाराणसी :  नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा मम्मी-पापा सॉरी 

suicide
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के गोलघर कचहरी के पास रहने वाली बीएसी नर्सिंग की छात्रा सोनम गोड़ (20 वर्ष) ने खुदकुशी कर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव के पास से दो लाइन का सुसाइट नोट मिला। इसमें उसमें अपने माता-पिता से क्षमा मांगी है। 

गोलघर कचहरी स्थित मंसा की पुत्री सोनम ने रात में पढ़ाई करने की बात कहकर अपने भाई करन को दूसरे कमरे में भेज दिया। उसके बाद देर रात फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। पढ़ाई की बात पर परिजनों ने उसे डिस्टर्ब नहीं किया। कुछ देर बात कमरे में गए तो वह दुप्पटे के सहारे पंखे से लटक रही थी।

उसके पास से एक कागज पर पेंसिल से दो लाइन का एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। उसमें उसने जिंदगी में कुछ न होने और परिजनों से क्षमा मांगी है। सोनम बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Share this story