वाराणसी: रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Mar 20, 2025, 21:23 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मिल्कीचक स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार शाम करीब 5:40 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे लाइन पार करते समय एक 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजातालाब थाना क्षेत्र के गौरा गांव स्थित हरिजन बस्ती निवासी मोहन राम के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहन सराय चौकी प्रभारी सुफियान खान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने बताया कि मृतक मोहन राम मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उनके परिवार में एक बेटी और पांच बेटे हैं, जिनमें से एक बेटा अविवाहित है, जबकि बाकी सभी शादीशुदा हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।