काशी विद्यापीठ में समाज कार्य विभाग में पीएचडी प्रवेश को इस डेट तक आवेदन

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य विभाग में पीएचडी प्रवेश 2023-24 के लिए उत्तीर्ण एवं शोध प्रवेश परीक्षा से मुक्त (नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण) अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण के आवेदन 30 मार्च तक जमा करने का निर्देश दिया गया है। छात्रों को आवेदन के साथ कागजात और फीस रसीद की छायाप्रति भी लगानी होगी।
संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र मोहन वर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक दस्तावेजों (हाईस्कूल से स्नातकोत्तर तक) की स्वप्रमाणित छायाप्रति, आरक्षण प्रमाणपत्र, शोध प्रवेश परीक्षा परिणाम/नेट/जेआरएफ प्रमाणपत्र और शोध प्रस्ताव की चार प्रतियां जमा करनी होंगी।
इसके अलावा, अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के शुल्क काउंटर से जमा की गई रसीद की छायाप्रति भी अनिवार्य रूप से संलग्न करनी होगी। शुल्क सामान्य एवं ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए ₹500, जबकि एससी/एसटी/दिव्यांगजन के लिए ₹250 निर्धारित है।
प्रो. वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि शोध प्रस्ताव की सॉफ्ट कॉपी पीपीटी प्रारूप में विभाग के आधिकारिक ईमेल (headsocialwork.mgkvp@gmail.com) पर भेजना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, इसलिए अभ्यर्थी समय से अपनी प्रक्रिया पूरी कर लें।