विकास प्राधिकरण ने दो आवासों का आवंटन किया निरस्त, धनराशि जब्त

वाराणसी। विकास प्राधिकरण ने लालपुर आवासीय योजना के प्रथम चरण में निर्मित लैण्ड मार्क टावर-3 के दो आवासों का आवंटन निरस्त कर दिया है। यह कार्रवाई आवंटियों द्वारा निर्धारित धनराशि समय पर जमा न करने के कारण की गई है।
गीतेश सिंह को 09 सितंबर 2014 को आवास संख्या ए 5/2 आवंटित किया गया था, जिसका अनुमानित मूल्य 57.22 लाख था। उन्हें पंजीकरण शुल्क के अलावा 15% राशि 10 अक्टूबर 2014 तक जमा करनी थी, लेकिन उन्होंने केवल पंजीकरण शुल्क जमा किया। इसके चलते 1,28,90,414 बकाया हो गया, जिसका अब तक भुगतान नहीं किया गया।
इसी तरह सुनील सिंह को 09 सितंबर 2014 को आवास संख्या ए 3/2 आवंटित किया गया था। उन्होंने 20,000 (16 जुलाई 2014) और 8,58,300 (13 अक्टूबर 2014) जमा किए, लेकिन शेष 1,05,30,139 का भुगतान नहीं किया।
इसके अतिरिक्त, दोनों आवंटियों पर प्रीपेड लीज रेंट, विद्युत शुल्क, अनुरक्षण शुल्क, सर्विस टैक्स और पार्किंग शुल्क सहित अन्य देय राशि भी बकाया थी। भुगतान न करने के कारण वीडीए ने दोनों आवंटन निरस्त कर दिए और जमा धनराशि जब्त कर ली।