वर्ष 2027 में आईओसी सत्र की मेजबानी करेगा पुंटा काना

WhatsApp Channel Join Now
वर्ष 2027 में आईओसी सत्र की मेजबानी करेगा पुंटा काना


कोस्टा नवारिनो, (ग्रीस), 22 मार्च (हि.स.)। डोमिनिकन गणराज्य का पुंटा काना आधिकारिक रूप से 2027 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सत्र की मेजबानी करेगा। शुक्रवार को यहां आईओसी सदस्यों द्वारा मतदान के बाद यह निर्णय लिया गया।

यह पहली बार होगा जब डोमिनिकन गणराज्य इस महत्वपूर्ण आयोजन की मेजबानी करेगा। इसके साथ ही, 38 वर्षों बाद ओलंपिक आंदोलन कैरेबियन क्षेत्र में लौटेगा। इससे पहले 1989 में प्यूर्टो रिको में 95वां आईओसी सत्र आयोजित किया गया था।

आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने पुंटा काना को मेजबान शहर के रूप में प्रस्तावित किया था। यह सिफारिश आईओसी सत्र मूल्यांकन आयोग द्वारा किए गए एक व्यवहार्यता अध्ययन पर आधारित थी, जिसका नेतृत्व आईओसी सदस्य सर मियांग नग ने किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story

News Hub