वाराणसी : आजीविका मिशन सामुदायिक कैडर समीक्षा, महिलाओं ने लोकोस एप पर फीडिंग का तरीका जाना

वाराणसी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ब्लॉक सभागार में शनिवार को उपायुक्त स्वतः रोजगार पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सामुदायिक कैडर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समूह सखी, लेखापाल, बैंक सखी, आजीविका सखी और आईसीआरपी सहित विभिन्न समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। इसमें महिलाओं को लोकोस एप पर फीडिंग का तरीका सीखा।
उपायुक्त स्वतः रोजगार ने समूह की दीदियों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, जॉब कार्ड और जीरो पावर्टी योजना से जुड़े लाभार्थियों को समूहों से जोड़ने और लोकोस एप पर फीडिंग कराने की प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने आरएफ, सीआईएफ और सीसीएल खाता खोलने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
विभिन्न समूहों द्वारा तैयार उत्पादों जैसे अचार-मुरब्बा, दोना-पत्तल, वाशिंग पाउडर, फिनायल, मिट्टी की मूर्तियां, मसाले और मोमबत्तियां आदि के स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों का निरीक्षण बीडीओ और उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा किया गया और उन्होंने महिलाओं के प्रयासों की सराहना की। बैठक में सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) दुर्गेश सिंह, जिला मिशन मैनेजर विक्रम सिंह, प्रदीप केसरवानी, ब्लॉक मिशन मैनेजर रमेश राव और कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।