खाद्य विभाग अधिकारी ने मीट की तीन गाड़ियां पकड़ दो छोड़ दी, हिंदू संगठनों ने काटा जमकर हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
खाद्य विभाग अधिकारी ने मीट की तीन गाड़ियां पकड़ दो छोड़ दी, हिंदू संगठनों ने काटा जमकर हंगामा


बिजनौर,22 मार्च ( हि.स.) | मीट से भरी गाड़ियों को छोड़े जाने से नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी के विरुद्ध जमकर हंगामा काटा और बाद में मीट नष्ट करने पर हिंदू संगठन के लोग शांत हुए |

मामला बिजनौर मेरठ रोड पर पेट्रोल पंप के सामने का है, जहां शनिवार की सवेरे कैराना फैक्ट्री से बिजनौर आ रही मीट की भरी तीन मैक्स पिकअप गाड़ियों को मंडावर चौराहे पर खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी अनुपम यादव ने रोक लिया तथा उनकी चेकिंग की , आरोप है कि मीट की दो गाड़ियों को फील गुड कर छोड़ दिया गया | इसकी सूचना हिंदू संगठनों के लोग एवं भाजपा को लगने पर मौके पर पहुंच गए तथा गाड़ियों को छोड़ने का हंगामा काटा | खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी का घेराव करके उसकी गाड़ी के सामने ही बैठ गए | हिंदू संगठनों के लोगों को कहना था जब तक छोड़ी गई दोनों गाड़ियों को नहीं पकड़ा जाएगा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नहीं जाने देंगे | खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारियों ने मीट का सैंपल भी सील किया तथा लैब जांच के लिए भेज दिया है उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट 16 दिन बाद प्राप्त होगी तब ही पता चलेगा कि मीट किस पशु का है |

हंगामा की सूचना पर शहर कोतवाल उदय प्रताप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए जहां हिंदू संगठनों के लोगों ने अनुपम यादव पर गोवंश के मीट से भरी गाड़ी को पैसे देकर छोड़ने का आरोप लगाया तथा छोडी़ गई गाड़ियों को मौके पर बुलाने की मांग की , हंगामा बढ़ते देख अधिकारियों ने पकड़ी गई मीट की गाड़ी को बैराज के पास नष्ट कर दिया | उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर जनपद के कैराना सेलेटर हाउस से बिजनौर जनपद में मीट की बड़ी संख्या में सप्लाई की जाती है | इस मामले में हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस आड़ में बीफ के मीट का भी कारोबार किया जा रहा है जिसमें खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की भी मिलीभगत है

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर गौतम, भाजपा नेत्री सविता शर्मा, नीरज बिश्रोई ,विपिन चौधरी, विवेक अहलावत ,आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

Share this story

News Hub