वाराणसी : अराजक तत्वों ने तोड़ा पार्षद का शिलापट्ट, पुलिस से की शिकायत

वाराणसी। संदहा पंचायत भवन के पास लगे विकास कार्यों के शिलापट्ट को अराजक तत्वों ने बीती रात तोड़कर तितर-बितर कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर वार्ड नंबर 17 की पार्षद पुष्पा यादव ने शनिवार शाम चिरईगांव पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।
पार्षद पुष्पा यादव ने बताया कि शिलापट्ट शुक्रवार को ही लगाया गया था, जिस पर मुख्यमंत्री, विधायक, मेयर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित थे। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने इसे क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे न केवल विकास कार्यों का अपमान हुआ, बल्कि जनप्रतिनिधियों के सम्मान को भी ठेस पहुंची।
उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी है, और वे प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।