खेलो इंडिया पैरा गेम्स: हरियाणा ने फिर जीता टीम चैम्पियनशिप का खिताब, तमिलनाडु दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। आठ दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों के बाद 'खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025' का समापन गुरुवार को हुआ, जिसमें हरियाणा ने एक बार फिर 34 स्वर्ण पदकों के साथ टीम चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। तमिलनाडु ने 28 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरा और उत्तर प्रदेश ने 23 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम, इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम और कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर आयोजित इन खेलों में लगभग 1300 पैरा एथलीटों ने छह खेलों में हिस्सा लिया। खेलों के दौरान 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने, जिसमें पंजाब की जसप्रीत कौर, हरियाणा के मनीष कुमार, पंजाब की सीमा रानी और बिहार के झंडू कुमार ने पैरा पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीते।
ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में 14 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े, जिनमें महाराष्ट्र के दिलीप महाडू गवित, तमिलनाडु की खुशबू गिल, हरियाणा की लक्ष्मी, उत्तर प्रदेश की फातिमा खातून सहित कई महिला एथलीट शामिल रहीं। इस बार कुल 596 पदक वितरित हुए, जिसमें पुरुष खिलाड़ियों ने 346 और महिला खिलाड़ियों ने 250 पदक जीते।
हरियाणा ने कुल 104 पदक (34 स्वर्ण, 39 रजत, 31 कांस्य) जीतकर एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा। वहीं, तमिलनाडु ने 74 और उत्तर प्रदेश ने 64 पदकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
गुजरात ने अंतिम दिन टेबल टेनिस में बाजी मारी, जहां 50 वर्षीय येजदी अस्पी भमगारा और 29 वर्षीय भाविका कुकरडिया ने सेरेब्रल पाल्सी जैसी चुनौतियों को पार करते हुए स्वर्ण पदक जीते।
टीम हरियाणा के प्रमुख गिरीराज सिंह ने कहा, खेलो इंडिया पैरा गेम्स जैसे आयोजन से हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम बनेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय