पोप की हालत में सुधार, आज समर्थकों को दे सकते हैं दर्शन

WhatsApp Channel Join Now

वेटिकन सिटी, 23 मार्च (हि.स.)। संक्रमण से जूझ रहे पोप फ्रांसिस की हालत में कुछ हद तक सुधार देखने को मिल रहा है। इसके चलते वह आज (रविवार) को सार्वजनिक तौर पर आकर समर्थकों को दर्शन दे सकते हैं। पोप को फेफड़ों के इन्फेक्शन के कारण 14 फरवरी को रोम के जेमेलो अस्पताल मेें भर्ती कराया गया था। वहां पर उनका निमोनिया और एनीमया का इलाज चल रहा है।

वेटिकन सिटी के कैथलिक चर्च के मुख्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक पोप की हालत में कुछ सुधार है। वह रविवार को किसी भी समय अपने समर्थकों के सामने आ सकते हैं। पोप की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में किडनी फेल होने के लक्षण दिखाई दे रहे थे। लेकिन अब सुधार है।

हिन्दुस्थान समाचार / CP Singh

Share this story

News Hub