जल संस्थान के श्रमिकों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

पौड़ी गढ़वाल, 02 अप्रैल (हि.स.)। जल संस्थान के श्रमिकों ने अधिकारियों पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। श्रमिकों का कहना है बढ़ा हुआ वेतन व एरियर भुगतान को लेकर बार-बार उन्हें अधिकारियों की ओर से कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं।
बुधवार को जल संस्थान कार्यालय में धरना देते हुए संघ के पदाधकारियों ने कहा कि बीते 17 व 18 मार्च को भी इन मांगों को लेकर धरना दिया गया था, जिस पर अधीक्षण अभियंता ने एक हफ्ते के भीतर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था, जिस पर धरने को स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि 01 हफ्ते से अधिक का समय बीतने के बाद भी श्रमिकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि जब तक श्रमिकों की समस्याएं हल नहीं होती है तब तक धरने को जारी रखा जाएगा।
धरने में संघ के प्रांतीय महामंत्री मगलेश लखेड़ा, मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन, पूर्व महामंत्री मोहन पुरोहित, रूपेश नेगी, आशीष द्विवेदी, सुरजीत डोबरियाल, दीपक बडोनी, कुलदीप रावत, दिनेश नयाल, नागेश नेगी, देवकिशोर आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह