बिजली दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि को लेकर एसयूसीआई ने जताया विरोध

WhatsApp Channel Join Now

रोहतक, 2 अप्रैल (हि.स.)। एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी ने बिजली दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि की कडे शब्दों में निंदा करते हुए तुरंत इस घोर जनविरोधी फैसले को वापिस लेने की मांग की। बुधवार को यहां जारी बयान में राज्य सचिव कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि पहले से ही जनता महंगाई से परेशान है और अब सरकार बिजली की दरो में बढोतरी कर जनता की कमर तोडऩे का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि बिजली जन जीवन की एक मौलिक जरूरत है परंतु सरकार ने इसे प्राइवेट कंपनियों के लिए मुनाफा बटोरने का साधन बना दिया है। बिजली का पूर्ण रूप से निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रीपेड मीटर लगाकर उपभोक्ताओं को ठगने की सरकार की एक गंभीर साजिश है, जिसके तहत बिजली इतनी महंगी हो जाएगी कि आगे जन साधारण उपभोक्ता महंगी बिजली कंपनियों से खरीद ही नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने बिजली दरों में की गई बढोतरी को वापिस नहीं लिया तो एसयूसीआई पूरे प्रदेश में आंदोलन करने पर मजबूर होगी।

----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story

News Hub