मदुरै में माकपा का 24वां अखिल भारतीय सम्मेलन शुरू

WhatsApp Channel Join Now
मदुरै में माकपा का 24वां अखिल भारतीय सम्मेलन शुरू


मदुरै में माकपा का 24वां अखिल भारतीय सम्मेलन शुरू


मदुरै में माकपा का 24वां अखिल भारतीय सम्मेलन शुरू


मदुरै, 2 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 24वां अखिल भारतीय सम्मेलन बुधवार को मदुरै में शुरू हुआ, जो दक्षिणी जिलों में माकपा का गढ़ है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के पार्टी नेता और प्रतिनिधि कल ही मदुरै पहुंच गए थे।

यह सम्मेलन अगले पांच दिनों तक चलेगा। इसमें केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात और बृंदा करात सहित अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं।

सम्मेलन की शुरुआत ढोल-नगाड़ों के साथ पार्टी का झंडा फहराने से हुई। पार्टी केंद्रीय नियंत्रण समिति के अध्यक्ष ए.के. पद्मनाभन ने ध्वज ग्रहण किया, जबकि वरिष्ठ नेता बिमान बसु ने इसे फहराया। इसके बाद ऐतिहासिक प्रदर्शनियां, पुस्तक प्रदर्शनियां तथा कला एवं साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सम्मेलन में माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य के. बालकृष्णन ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि तमिलनाडु को तिरुवल्लुवर जैसे विद्वानों, रामानुज, वल्लालर, वैकुंड स्वामी, पंडित अयोध्या दासर और महाकवि सुब्रह्मण्य भारती जैसे प्रगतिशील सामाजिक सुधारों के अग्रदूतों पर गर्व है।

इससे पहले मदुरै में अखिल भारतीय सम्मेलन 1953 और 1972 में आयोजित किया गया था। चूंकि यह सम्मेलन हर तीन साल में आयोजित किया जाता है इसलिए इसमें पूरे भारत से पार्टी प्रतिनिधि और प्रमुख नेता मौजूद रहते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Share this story