जेल में दो गुटों के संघर्ष में कई घायल, उपद्रवियों को गैर जनपद जेलों में ट्रांसफर



जौनपुर, 24 मार्च (हि.स.)। जिला जेल के अंदर शनिवार को दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ। इस घटना में दोनों गुटों के बंदियों, कुछ बंदियों को चोट आई है तो कुछ बंदी रक्षकों को भी चोट लगी है। आनन फानन में कारागार अधीक्षक और जेलर अजय कुमार ने जेल में मौजूद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह बंदियों को काबू में किया।
इस मामले में सोमवार को कार्यवाही करते हुए जेल प्रशासन ने शासन के निर्देश पर सभी उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही उन्हें गैर जनपद स्थानांतरित करने की भी कवायद शुरू कर दिया है। जल्दी ही इन्हें आसपास के जनपदों की जेल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
मारपीट के दौरान बंदियों को लगी चोट का कारागार स्थित हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हालांकि इसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने जेल पहुंचकर बंदियों से वार्ता कर मामले की जानकारी ली।
सोमवार को जानकारी देते हुए जेलर अजय कुमार ने बताया कि शनिवार को जेल से बंद दो गुटों मंगेश यादव और सोनू सिंह के बीच वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों ने मिलकर झगड़ा किया और उपद्रव किया। जिसको शांत कराने के लिए हलका बल प्रयोग करना पड़ा। उपद्रव में दो बंदियों व कई बंदी रक्षकों को चोटें आई है। जिनका इलाज चल रहा है।
उपद्रवी कैदी मंगेश यादव पुत्र संग्राम यादव, संगम यादव पुत्र तालुकदार को केंद्रीय कारागार वाराणसी, शैलेंद्र प्रताप यादव पुत्र हरिश्चंद्र, निशांत कुमार सिंह पुत्र बबलू सिंह को केंद्रीय कारागार प्रयागराज, नीरज मोनू पुत्र गिरजशंकर को जिला कारागार गाजीपुर, संदीप मौर्य पुत्र उमाशंकर को जिला कारागार सुल्तानपुर जेल में स्थानांतरण किया गया है।
वहीं इस मामले में जिला कारागार प्रशासन की तरफ से मंगेश यादव, शैलेंद्र यादव, मोनू यादव, विजय यादव और संगम यादव के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह को सौंपी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव