कृषि क्षेत्र में बदलाव के लिए डिजिटल इकोसिस्टम अपनाने की जरूरत:कुलपति

कानपुर, 24 मार्च (हि.स.)।जलवायु स्मार्ट प्रौद्योगिकियों के उचित उपयोग पर केंद्रित है। कृषि क्षेत्र में बदलाव के किसी भी प्रयास में इको सिस्टम से जुड़ी सोच और एक डिजिटल इकोसिस्टम अपनाने की जरूरत होती है। यह बातें सोमवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर एवं आईटीसी लिमिटेड के बीच एक (एमओयू) समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने कही।
कुलपति ने बताया कि यह समझौता ज्ञापन जलवायु स्मार्ट प्रौद्योगिकियों के उचित उपयोग पर केंद्रित है। डॉ. सिंह ने कहा कि कृषि क्षेत्र में बदलाव के किसी भी प्रयास में इकोसिस्टम जुड़ी सोच और एक डिजिटल इको सिस्टम अपनाने की जरूरत होती है। समझौता ज्ञापन के माध्यम से किसानों को ई बाजार तथा मृदा स्वास्थ्य के अतिरिक्त कृषि की नवीनतम तकनीकों के बारे में भी बताया जाएगा, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डॉ. पी. के. सिंह और आईटीसी लिमिटेड के रीजनल हेड नार्थ ईस्ट कुमार प्रणेश उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद