जेडीए ने नारायण सिंह सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल तक रोड सीमा को कराया अतिक्रमण मुक्त
Apr 2, 2025, 18:33 IST
WhatsApp Channel
Join Now

जयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-1 के क्षेत्राधिकार नारायण सिंह सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल तक रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया आमजन की राह को आसान बनाया है।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-01 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित नारायण सिंह सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल तक रोड सीमा पर अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर लगाए गए थड़ी, ठेलें, त्रिपाल, होर्डिंग साइन बोर्ड, इत्यादि को नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान के तहत हटाकर सामान को जब्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश