सोनीपत: नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी के आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 2 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के थाना मुरथल पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनीष पुत्र इंद्र, निवासी देव
नगर, सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि टीडीआई रोयल इसपानिया
सोसाइटी में मनीष नामक व्यक्ति एक काली गाड़ी में पुलिस लाइट लगाकर खड़ा है। वह बच्चों
से पैसे लेकर उन्हें धांधली से नौकरी दिलाने, निगम में चेयरमैन बनाने और बैंकों से
लोन माफ करवाने का झांसा देता है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे
धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब मनीष से गाड़ी के कागजात मांगे
तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें
15 पहचान पत्र, एक सर्विस बुक, कई रिज्यूमे और अन्य दस्तावेज बरामद हुए। पूछताछ में
मनीष ने बताया कि वह संस्था में सचिव के पद पर कार्यरत है और लोगों को ठगी कर नौकरी
दिलाने, चेयरमैन बनाने और लोन माफ कराने का काम करता है। इस संबंध में थाना मुरथल में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस
जांच अधिकारी उप-निरीक्षक सतीश ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश
किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना