झाबुआ: माल गोदाम में आग का भीषण तांडव, लाखों का सामान हुआ राख

WhatsApp Channel Join Now
झाबुआ: माल गोदाम में आग का भीषण तांडव, लाखों का सामान हुआ राख


झाबुआ: माल गोदाम में आग का भीषण तांडव, लाखों का सामान हुआ राख


झाबुआ, 02 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर थांदला जनपद क्षेत्र के ग्राम चैनपुरी के भंगार माल गोदाम में में बीती रात भीषण आग लग गई, परिणामस्वरूप माल गोदाम में भरा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। थांदला सहित अन्य स्थानों से फायर ब्रिगेड बुलाई गई, और करीब सात घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

गोदाम मालिक के अनुसार उसके गोदाम में करीब 40 लाख का माल भरा हुआ था, जो कि जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर थांदला पुलिस मौके पर पहुंची, और राहत कार्य में जुट गई।

भंगार के माल गोदाम में आग लगने की उक्त घटना बीती रात को घटित हुई, उस वक्त गोदाम मालिक का लड़का वहां सो रहा था, किंतु आग लगने के बारे में जब उसे पता चला, तब तक आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी। आग का मंजर कितना भयावह था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना स्थल के आसपास लगे गांव में भी आग की विकराल लपटें उठती हुई दिखाई दे रही थीं, और तीन दमकलों की मदद से बमुश्किल आज सबेरे तक आग पर काबू पाया जा सका। आग की विकराल लपटें देखकर कुछ ही समय में वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजन इकट्ठा हो गए और आग बुझाने के कार्य में राहत दल की मदद करने लगे।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, और फायर ब्रिगेड बुलाने के साथ ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया। थांदला सहित आसपास के पेटलावद, मेघनगर आदि स्थानों से फायर ब्रिगेड बुलाया गया, किंतु बड़ी मशक्कत के बाद आज सबेरे तक आग पर काबू पा या जा सका। आग लगने के कारण का अभी तक कुछ भी पता नहीं हो पाया है। भंगार माल गोदाम के मालिक मिक्कू भाबर के अनुसार माल गोदाम में लगी भीषण आग में वहां रखा करीब 40 लाख रुपए का भंगार का समान जलकर राख हो गया है। भाबर के अनुसार घटना के वक्त उसका लड़का गोदाम के पास बने मकान में ही सोया हुआ था, और जब तक उसे इस बारे में पता चला, तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उमेश चंद्र शर्मा

Share this story

News Hub