चेटीचंड पर निकाली गई शोभायात्रा की झांकियों के परिणाम घोषित


जयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। चेटीचंड सिंधी मेला समिति की ओर से चेटीचंड के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा की झांकियों के परिणाम घोषित किए गए।
झांकी सचिव गुलाब कोरानी ने बताया कि कलात्मक झांकियों में प्रथम पुरस्कार राजा दाहिर सेन की झांकी के लिए भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास को, द्वितीय पुरस्कार मोहन जो दड़ो की झांकी पर पूज्य पंचायत जयसिंहपुरा खोर को , तृतीय पुरस्कार शेष नाग पर भगवान विष्णु की झांकी के लिए पूज्य सिंधी पंचायत,आमेर को घोषित किया गया।
अध्यक्ष दिलीप हरदासानी ने बताया कि सजीव झांकियों में प्रथम पुरस्कार उमर मारवी की प्रेम कथा के लिए पूज्य पंचायत सिंधु नगर नाहरी का नाका को ,द्वितीय पुरस्कार भगवान शिव जी के गण की झांकी के लिए जयसिंह सेठिया को एवं तृतीय पुरस्कार माता पिता की सेवा ही महाकुंभ है की झांकी के लिए पूज्य सिंधी पंचायत, मुरली पुरा को घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे । प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि चेटीचंड समिति के कार्यकाल के समापन पर सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश