उज्जैन: अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर के कवियों ने किया मंत्रमुग्ध

उज्जैन, 22 मार्च (हि.स.)। विक्रमोत्सव 2025 अंतर्गत शनिवार रात्रि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से उज्जैन का टावर चौक काव्य रसधारा से सराबोर हो उठा। देशभर से पधारे ख्याति प्राप्त कवियों ने ओज, वीर, हास्य और श्रृंगार से भरपूर अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा ने अपने चुटीले अंदाज में दर्शकों को खूब हंसाया, जबकि नई दिल्ली से पधारी श्रृंगार रस की कवयित्री कीर्ति काले ने अपनी मधुर रचनाओं से समां बांधा। सुप्रसिद्ध फिल्म गीतकार शेखर अस्तित्व, संजू फेमा (मुंबई), सुदीप श्रोला (जबलपुर) और सुरेश अलबेला (मुंबई) ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोहा। ओज और वीर रस से सराबोर कविताओं की प्रस्तुति अशोक चारण ओज (जयपुर) और गौरव चौहान (इटावा) ने की, जबकि भक्ति रस के कवि पं. सात्विक नीलदीप (अयोध्या) ने अपने काव्य पाठ से श्रद्धा का भाव जगाया। गीतकार पुष्पेंद्र पुष्प (बड़नगर) ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को ऊँचाइयों तक पहुँचाया। इसके पहले उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, विक्रम विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कार्यपरिषद सदस्य राजेश कुशवाह, विक्रम विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पुराविद डॉ. रमण सोलंकी ने सभी कविगणों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सूत्रधार अंतर्राष्ट्रीय कवि दिनेश दिग्गज ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल