प्रोजेक्ट मिलन की बड़ी कामयाबी, 7 बिछड़े दंपतियों का हुआ पुनर्मिलन

WhatsApp Channel Join Now
प्रोजेक्ट मिलन की बड़ी कामयाबी, 7 बिछड़े दंपतियों का हुआ पुनर्मिलन


मीरजापुर, 23 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में संचालित प्रोजेक्ट मिलन के तहत महिला परिवार परामर्श केंद्र को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए 7 बिछड़े दंपतियों को काउंसिलिंग के माध्यम से फिर से एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया। ये सभी दंपति विभिन्न कारणों से अलग रह रहे थे, लेकिन परामर्श केंद्र के मार्गदर्शन से उन्होंने अपने मतभेद भुलाकर पुनर्मिलन का निर्णय लिया।

इस सफलता के बाद परामर्श केंद्र की टीम ने आशा जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार की काउंसिलिंग के माध्यम से और अधिक दंपतियों को पुनर्मिलन का अवसर मिलेगा, जिससे समाज में सौहार्द और पारिवारिक एकता बनी रहे। काउंसिलिंग प्रक्रिया के दौरान महिला उप निरीक्षक रीता यादव, उषा सिंह, महिला मुख्य आरक्षी ममता तिवारी, सावित्री यादव, महिला आरक्षी कविता पाल, सपना सहित परामर्श सदस्यगण कृष्णा सिंह, डॉ. सुरेश चंद्र जायसवाल और निर्मला राय उपस्थित रहे।

क्या है प्रोजेक्ट मिलन?

परिवार परामर्श केंद्र के तहत संचालित प्रोजेक्ट मिलन का उद्देश्य पति-पत्नी के बीच उत्पन्न विवादों को सुलझाकर उन्हें पुनः एक साथ रहने के लिए प्रेरित करना है। यह पहल समाज में पारिवारिक संबंधों को मजबूत बनाने और आपसी मतभेदों को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story

×
दसवीं-बारहवीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ
News Hub