देवीपाटन मेला की सुरक्षा में 2 हजार पुलिस कर्मी चप्पे-चप्पे पर रहेंगे मुस्तैद

WhatsApp Channel Join Now
देवीपाटन मेला की सुरक्षा में 2 हजार पुलिस कर्मी चप्पे-चप्पे पर रहेंगे मुस्तैद


देवीपाटन मेला की सुरक्षा में 2 हजार पुलिस कर्मी चप्पे-चप्पे पर रहेंगे मुस्तैद


बलरामपुर, 24 मार्च (हि.स.)। चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं। नवरात्रि पर देवीपाटन मंदिर पर लगने वाले एक माह के रामजकीय मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टिगत पूरे मंदिर व मेले की चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। पूरे मंदिर परिसर और मेले को दो जोन और सात सेक्टर में बांटा गया है और दो हजार सुरक्षाकर्मी तैनाती की जा रही है।

मेला प्रभारी राजेश पाल ने साेमवार काे बताया कि मेले में तीन साै इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर, 1370 पुरुष और महिला कांस्टेबल, दो क्षेत्राधिकारी और एक अपर पुलिस अधीक्षक मेले की तैनात रहेंगे। इनके अलावा 14 उप निरीक्षक, 30 मुख्य आरक्षी, यातायात के लिए 16 निरीक्षक और 32 मुख्य आरक्षी-आरक्षी को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। आग लगने जैसी आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए आठ फायर सर्विस टीमें लगाई गई हैं। साथ ही डॉग स्क्वायड, 60 होमगार्ड-पीआरडी और पीएसी की दो कंपनियां भी सुरक्षा में जुटी रहेंगी। मेले और मंदिर परिसर की निगरानी के लिए कुल 132 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से 32 पुलिस के हैं। इनकी मॉनिटरिंग दो मेला कंट्रोल रूम और मंदिर प्रशासन के विशेष केंद्र से की जाएगी।

मेला प्रभारी ने बताया कि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस टीम हर वक्त तैनात रहेगी। सीसीटीवी के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी और किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर सहायता करेगी। देवीपाटन मेले का शुभारंभ 30 मार्च को होगा। यह आयोजन पूरे एक महीने तक चलेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के लिहाज से पूरे इंतजाम कर लिए हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

Share this story

News Hub