सिरसा: अब अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आरसीएच आईडी जरूरी: सीएमओ डॉ. भादू

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: अब अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आरसीएच आईडी जरूरी: सीएमओ डॉ. भादू


सिरसा, 27 मार्च (हि.स.)। सिरसा नागरिक अस्पताल के सीएमओ डा. महेंद्र भादू ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अब अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए आरसीएच आईडी अनिवार्य है। अगर किसी गर्भवती महिला ने यह पंजीकरण नहीं करवाया है तो अल्ट्रासाउन्ड करवाने में बाधा आ सकती है। जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रोंं पर बगैर आरसीएच नंबर के गर्भवती का अल्ट्रासाउंड नहीं होगा। सीएमओ डॉ. भादू नागरिक अस्पताल में आयोजित वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे।

जिला नोडल अधिकारी डॉ. साकेत कुमार ने गुरुवार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए आरसीएच आईडी व एमसीटीएस नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत गर्भवती महिलाएं अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र्र, उपमंडल स्तरीय व जिला अस्पताल में पंजीकरण करवा सकती हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर भी आरसीएच पंजीकरण के बारे में बताया जा रहा है। वर्कशॉप में सिविल सर्जन डा. महेंद्र भादू व डा. विरेश भूषण ने पीसी-पीएनडीटी एक्ट के बारे में बताया और एक्ट की पालना के बारे में दिशा-निर्देश भी दिए। वर्कशॉप में जिले के अल्ट्रासाउंड केंदों के डॉक्टर भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

Share this story

News Hub