ट्रक के आमने सामने की टक्कर के बाद विक्रमशिला सेतु पर लगा महाजाम, चालक की हालत गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
ट्रक के आमने सामने की टक्कर के बाद विक्रमशिला सेतु पर लगा महाजाम, चालक की हालत गंभीर


भागलपुर, 25 मार्च (हि.स.)। विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का लम्बा जाम मंगलवार की सुबह देखने को मिला। आज सुबह दो वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब सात बजे नवगछिया से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक और भागलपुर से नवगछिया की ओर जा रही ट्रक आमने-सामने से टकरा गई। इस टक्कर में दोनों ही ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।

घायल एक ट्रक के चालक की स्थिति नाजुक है। उस घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देखते ही देखते सड़क के दोनों और सैकड़ो गाड़ियां का लंबा जाम लग गया। लोगों को स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तत्परता दिखाते हुए यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल विक्रमशिला सेतु पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त ट्रक के टूटे पट्टी को मरम्मत करवाने का कार्य तेजी से कराना प्रारंभ किया। तब तक वन वे बनाकर यात्रियों को निकाला जा रहा था। तकरीबन 3 घंटे बाद सुगमता से यातायात बहाल हो पाया।

यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि हमें जानकारी हुई विक्रमशिला सेतु पर दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई है, जिससे यातायात बाधित हो गया है। फिर हम लोग यहां पर पहुंचे और घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजे हैं। उसके बाद यहां पर क्षतिग्रस्त ट्रक की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। तत्काल यात्रियों को परेशानी ना हो जिसके लिए हम लोगों ने वन वे कर दिया है। जल्द ही सामान्य तरीके से यातायात बहाल हो जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story

News Hub