बिहारशरीफ नगर निगम सफाई कर्मियों के बीच किया गया उपकरण का वितरण

WhatsApp Channel Join Now
बिहारशरीफ नगर निगम सफाई कर्मियों के बीच किया गया उपकरण का वितरण


बिहारशरीफ नगर निगम सफाई कर्मियों के बीच किया गया उपकरण का वितरण


बिहारशरीफ 25 मार्च (हि.स.)। बिहारशरीफ नगर निगम कार्यालय में आज मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को आवश्यक उपकरणों का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में महापौर अनीता देवी,उप महापौर आईशा शाहीन एवं सभी सशक्त स्थायी समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान उपकरणों में मुख्यत: बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी सफाई कर्मियों, चालकों और वार्ड जमादारों को फुल शर्ट और फुल पेंट वाले रेनकोट दिए गए। सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए गलब्स का भी वितरण किया गया। प्रत्येक वार्ड में 4-4 सफाई कर्मियों तथा विशेष नाला गैंग कर्मियों को गमबूट दिए गए।

नगर निगम के इस प्रयास की सराहना करते हुए महापौर अनीता देवी ने कहा कि सफाई कर्मियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। उप महापौर आईशा शाहीन ने भी इस पहल को सराहा और कहा कि इस तरह के उपकरणों का वितरण कर्मियों के कामकाज को सुरक्षित और प्रभावी बनाएगा।कार्यक्रम में उपस्थित सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने भी नगर निगम के इस कदम की प्रशंसा की और इसे सफाई कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

Share this story