गाजा में नागरिकों की हत्या पर कांग्रेस विधायक ने किया विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 25 मार्च (हि.स.)। सत्तारूढ़ गठबंधन के एक विधायक ने मंगलवार को फिलिस्तीन में नागरिकों की हत्या के विरोध में जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले वागूरा-क्रीरी से कांग्रेस विधायक इरफान हफीज लोन ने फिलिस्तीन में नागरिकों की हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया।

लोन जो एक मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैं द्वारा लिए गए एक प्लेकार्ड पर लिखा था फिलिस्तीन में निर्दाेष लोगों की हत्या मानवता की हत्या है। रिपोर्टरों से बात करते हुए इरफान हफीज लोन ने कहा कि फिलिस्तीन में निर्दाेष नागरिकों का नरसंहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें उन फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता से खड़ा होना चाहिए जिनका नरसंहार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story

News Hub