काशी के महान व्यक्तित्वों की अनूठी पेंटिंग: बीएचयू के छात्रों की 64 फीट ऊंची चित्रकारी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छह छात्रों ने मात्र पांच दिनों में 64 फीट ऊंची और 22 फीट चौड़ी भव्य चित्रकारी तैयार कर दी है। वाराणसी विकास भवन की दीवार पर बनाई गई यह पेंटिंग शहर की सबसे ऊंची कलाकृति मानी जा रही है। इसमें काशी की सात महान विभूतियों को उकेरा गया है।

पांच मंजिला इमारत पर ऐतिहासिक चित्रकारी
यह विशाल पेंटिंग पांच मंजिला ऊंचे स्कार्फ फोल्डिंग पर बैठकर तैयार की गई। बीएचयू के दृश्य कला संकाय के छात्र अक्षत मिश्रा इस प्रोजेक्ट के क्रिएटिव हेड हैं। उनके साथ हर्ष सिन्हा, अरुण प्रजापति, अजीत दिवाकर, हिमांशु शर्मा और ऋतिक यादव ने मिलकर इस चित्रकारी को जीवंत किया है।

चित्रों में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, गोस्वामी तुलसीदास, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, लाल बहादुर शास्त्री, गिरिजा देवी, रानी लक्ष्मीबाई और पंडित रविशंकर के चेहरे उकेरे गए हैं। इस प्रोजेक्ट को वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा सौंपा गया था, जिसे सात दिनों में पूरा करना था।

आगे घाटों पर बनेगी भव्य पेंटिंग
अक्षत मिश्रा के अनुसार, सीडीओ हिमांशु नागपाल ने यह प्रोजेक्ट सौंपा था। अब इसी तरह की चित्रकारी काशी के घाटों की थीम पर भी की जाएगी। इस अनूठी पहल से वाराणसी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को कलात्मक रूप में संरक्षित करने की दिशा में एक नया आयाम जुड़ गया है।

Share this story

News Hub