खांकरा-कांडई-खेड़ाखाल मोटर मार्ग तीखे मोड़ व भू-धसाव जोन से खतरा

WhatsApp Channel Join Now

रुद्रप्रयाग, 25 मार्च (हि.स.)। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बच्छणस्यूं पट्टी के 21 ग्राम पंचायतों की लाइफ लाइन खांकरा-कांडई-खेड़ाखाल मोटर मार्ग गहड़खाल से खांकरा के बीच हादसों को न्यौता दे रहा है। मार्ग पर भूधंसाव जोन और तीखे मोड़ हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना है। स्थानीय ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग ने मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है।

अस्सी के दशक में निर्मित मोटर मार्ग रुद्रप्रयाग और पौड़ी जनपद के गांवों को जोड़ता है। जून 2013 के बाद मार्ग का करोड़ों की लागत से सुधारीकरण भी किया गया, पर हालत जस के तस हैं। स्थिति यह है कि गहड़खाल से खांकरा तक मार्ग पर तीखे मोड़ों की भरमार है। इन स्थानों पर सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं किए गए हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना है। सामाजिक कार्यकर्ता अमर सिंह रावत, अंकित रावत, सोवन सिंह नेगी, एसएस कंडारी आदि का कहना है कि शासन, प्रशासन और विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी मार्ग की हालत दयनीय बनी है।

बताया कि कांडई से खांकरा के बीच आठ किमी हिस्से से लगभग पांच किमी अति संवेदनशील है, जहां सड़क के नीचे की तरफ सीधी गहरी खाई है। साथ ही यहां तीखे मोड़ हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मोटर मार्ग के तीखे मोड़ को ध्वस्त करने और कांडई में भूधंसाव जोन की मरम्मत की मांग की है। इधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस ने बताया कि मार्ग के चौड़ीकरण व सुधारीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति

Share this story