श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में दो वर्ष से अतिरिक्त पुजारी का पद रिक्त

रुद्रप्रयाग, 25 मार्च (हि.स.)। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में दो वर्ष से अधिक समय से पुजारी का एक पद रिक्त चल रहा है। 31 मई 2023 को पुजारी शशिधर लिंग का 56 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया था। तब, से चार पुजारी ही काम कर रहे हैं, जिनकी तैनाती यात्राकाल में मंदिर समिति केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ और विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में करती आ रही है। बीते दो वर्ष से अतिरिक्त पुजारी का पद खाली होने से चार ही पुजारी हैं। इन हालातों में बीकेटीसी कैसे अधीनस्थ मंदिरों में पूजा-अर्चना का कार्य संपादित करेगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इस संबंध में बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि पुजारी के रिक्त पद की पूर्ति के लिए केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग से बातचीत हुई है। केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले अतिरिक्त पुजारी की तैनाती का निर्णय भी लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति