पक्षियों की प्यास बुझाने यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ने बांटे सकोरे

धमतरी, 25 मार्च (हि.स.)। यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन धमतरी ने मंगलवार को कर्मा जयंती के अवसर पर शहर के कृदत्त कालोनी में पक्षियों की प्यास बुझाने सकोरों का वितरण किया। सदस्यों ने सकोरे भेंट कर लोगों से इसमें नियमित रूप से पानी डालने की अपील की।
सेवा कार्यों को गति देते हुए यूथ प्रेस वेलफेयर फाऊंडेशन धमतरी के सदस्यों ने तुलसीराम गंजीर, उमेश वशिष्ठ, देवेंद्र डड़सेना, प्रदीप यादव, प्रवीण यादव, गुनेश्वरी साहू,राजकुमार साहू उमेश साहू सहित अन्य के घरों में सकोरों का वितरण किया। इसी तरह अन्य स्थानों पर भी सकोरे बांटे गए। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष रोशन लाल सिन्हा ने कहा कि फाउंडेशन का यह छोटा सा प्रयास है, जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। गर्मी के दिनों में प्यासे पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सकोरों का वितरण किया गया। आने वाले दिनों में भी और सकोरे बांटे जाएंगे। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र साहू ने कहा कि जनहित के कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के तहत सकोरों का वितरण किया गया है। इससे लोग प्रेरित होंगे और गर्मी के दिनों में प्यासे पक्षियों को पानी उपलब्ध हो सकेगा। सचिव राममिलन साहू ने कहा कि संगठन द्वारा लगातार सामाजिक सरोकार जुड़े हुए कार्यों को किया जाता है। इसी कड़ी में यह कार्य किया गया। शैलेंद्र नाग ने कहा कि गर्मी के मौसम में सकोरों का वितरण किया जाना छोटा सा प्रयास है, लेकिन इसका उद्देश्य बड़ा है। गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए सकोरे बांटने का कार्य लगातार जारी रहेगा। हम सभी को पशु पक्षियों की देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर हेमलाल साहू, प्रदीप पांड़े, राज सोनवानी, भूपेंद्र निर्मलकर, अजय देवांगन, दिलीप देवांगन, भूपेंद्र सिन्हा (दादू), लेखराम नाग सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा