वाराणसी में रहने वाले किरायेदारों का होगा सत्यापन, नगर निगम वसूलेगा चार्ज 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम को शासन से निर्देश मिला है कि शहर के सभी किरायेदारों का सत्यापन कराया जाए। यह प्रक्रिया इसलिए की जा रही है ताकि किरायेदारों का सही आंकड़ा जुटाया जा सके और गृहकर देने वाले भवन स्वामियों से उचित टैक्स वसूला जा सके। साथ ही, कूड़ा उठाने का यूजर चार्ज भी किरायेदारों से लिया जाएगा, क्योंकि अधिकतर मकान मालिक ही यह शुल्क देते हैं जबकि किरायेदार भी इसका उपयोग करते हैं।

डोर-टू-डोर सर्वे जारी
नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा 2.20 लाख भवन स्वामियों की जांच की जाएगी। नवविस्तारित इलाकों को भी इसमें शामिल किया गया है। सर्वे के दौरान यह पाया गया कि कई किरायेदार यूजर चार्ज का भुगतान नहीं करते हैं। अब मकान मालिकों के साथ किरायेदारों से भी यह शुल्क वसूला जाएगा।

यूजर चार्ज और नगर निगम की आय
शहर में 75,000 से अधिक भवन स्वामियों ने अपने मकान का एक से दस कमरे किराये पर दिए हुए हैं। अब इन सभी से प्रति किरायेदार 50 रुपये प्रति माह यूजर चार्ज लिया जाएगा। इस वसूली से नगर निगम की आय में वृद्धि होगी और साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह पहल टैक्स चोरी रोकने और शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए की जा रही है।

Share this story

News Hub