कलेक्ट्रेट में मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती, जिलाधिकारी ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में स्मरण किया।

vns

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने संविधान की शपथ ली। उन्होंने आजीवन संविधान के नियमों का पालन करने के संकल्प लिया। अधिकारियों ने बाबा साहेब के जीवन, उनके संघर्ष और संविधान निर्माण में उनकी ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही संविधान निर्माण में शामिल अन्य महान मनीषियों के योगदान को भी याद किया गया। वक्ताओं ने बताया कि कैसे डॉ. अंबेडकर ने समाज के हाशिए पर खड़े व्यक्ति को न्याय, अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया।

vns

कार्यक्रम में एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, एडीएम प्रोटोकॉल, एडीएम सप्लाई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए और बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Share this story