डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर विधायक डॉ नीरा यादव ने किया माल्यार्पण

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर विधायक डॉ नीरा यादव ने किया माल्यार्पण


कोडरमा, 14 अप्रैल (हि.स.)। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गयी। इसी कड़ी में कोडरमा विधायक सह प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कोडरमा के बाबा अंबेडकर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरीय नेता रवि मोदी, जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, महामंत्री शिवेंद्र नारायण समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। विधायक डॉ नीरा यादव ने डॉ भीम राव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे सच्चे अर्थों में भारत रत्न और लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। विधायक ने कहा कि समतामूलक और न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

हम सभी लोगों को उनके जीवन से संघर्ष और चुनौतीपूर्ण कार्यों को करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर भाजपा नेता रामनाथ सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव, विनोद कुमार मुन्ना, नरेंद्र सिंह, सुनील पंडित, गौतम कुमार, दिनेश सिंह, हरि पंडित, नीलेश कुमार, नगीना पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर

Share this story