35प्रतिशत वेस्ट वाटर यूज़ कर रहा है गाजियाबाद नगर निगम,भारत सरकार से मिली प्रशंसा

WhatsApp Channel Join Now
35प्रतिशत वेस्ट वाटर यूज़ कर रहा है गाजियाबाद नगर निगम,भारत सरकार से मिली प्रशंसा


गाजियाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम जहां ट्रिपल आर (रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल) पर बेहतर कार्य कर रहा है। वहीं वाटर वेस्ट मैनेजमेंट में भी प्रशंसनीय कार्य कर रहा है जिसके लिए अवसान और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गाजियाबाद नगर निगम की प्रशंसा की गई है । सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड के अंतर्गत 40 एमएलडी के टीएसटीपी प्रोजेक्ट को सराहा गया, तथा वाटर यूज़ प्रणाली की प्रशंसा की गई, गाजियाबाद शहर वासियों ने नगर आयुक्त तथा जलकल विभाग अधिकारियों को शुभकामनाएं दीl

नगर आयुक्त ने बताया कि ऑनलाइन ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड, टीएसटीपी 40 एमएलडी प्लांट संचालन के कार्यों को ट्वीट भी किया गया है, जिस पर लगभग हजारों शहर वासियों ने गाजियाबाद नगर निगम की वेस्ट वाटर मैनेजमेंट प्रणाली को सराहा है, इसके अलावा वाटर प्लस प्लस की गाइडलाइन के अनुसार वेस्ट वाटर का लगभग 35प्रतिशत गाजियाबाद नगर निगम जन हित मे री यूज़ कर रहा है जिसमें जलकल विभाग अधिकारियों द्वारा विशेष कार्यवाही की जाती हैl

शोधित जल का उपयोग साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के लिए किया जाए, पूरी योजना गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बनाई जा चुकी है। जिसको अमल में शीघ्र ही लाना प्रारंभ किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

Share this story

News Hub