जोरदार बारिश से सूखी बकुलिया नदी में आई जान

WhatsApp Channel Join Now
जोरदार बारिश से सूखी बकुलिया नदी में आई जान


जोरदार बारिश से सूखी बकुलिया नदी में आई जान


जोरदार बारिश से सूखी बकुलिया नदी में आई जान


चतरा, 14 अप्रैल (हि.स.)। पत्थलगडा सहित कई प्रखंडों में सोमवार को दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई। बेमौसम हुई बारिश से सुखी बकुलिया नदी में जान आ गई। साथ ही खेत खलिहान जल मग्न हो गए। दोपहर एक बजे के बाद डेढ़ घंटे तक आंधी और पत्थर के साथ झमाझम बारिश हुई। दो घंटे तक ग्रामीण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

नावाडीह के सिकीटांड में वज्रपात होने सै मनरेगा बागवानी में आग लग गई। बारिश के कारण सूखी बकुलिया नदी में पानी उतर आया। पत्थलगडा में बैसाख माह में भादो सा नजारा दिखा। खेतों में लगे गरमा फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है। खेतों में काटकर रखे गेहूं सहित अन्य फसल बारिश से पूरी तरह भींग गए। खेतों में बारिश का पानी जमा होने से सब्जियों की खेती को नुकसान पहुंचा है। बेमौसम बारिश से आम और महुआ के उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना बढ़ गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी

Share this story