बलरामपुर : राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर निकाली गई मौन रैली, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

बलरामपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर बलरामपुर जिले में अग्निशमन विभाग द्वारा शहीद जवानों की स्मृति में मोटरसाइकिल मौन रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत पुराने बस स्टैंड से हुई। जिसे कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के पुराने बस स्टैंड से होकर संयुक्त जिला कार्यालय तक पहुंची।
रैली का उद्देश्य केवल शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देना ही नहीं बल्कि आम जनता को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी था। इस अवसर पर कलेक्टर कटारा ने उपस्थित कर्मचारियों और जवानों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी।
उन्होंने निर्देशित किया कि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी स्कूल, कॉलेज, हाट-बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को आग से सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में अग्नि सुरक्षा को लेकर चेतना फैलाना और फायरमैन के साहस व बलिदान को सम्मान देना रहा।
इस आयोजन में अग्निशमन केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, फायरमैन श्रवण कुमार लकड़ा, सुनील एक्का, वाहन चालक सह ऑपरेटर फ्रांसिस जेवियर, मेजर संजय पटेल, धर्मजीत नेताम सहित कार्यालय के अन्य सभी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय