राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका में रहे स्वामी जगदीश मुनि : स्वामी राममुनि

हरिद्वार, 25 मार्च (हि.स.)। संत मंडल आश्रम में पूर्व विधायक ब्रह्मलीन आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि महाराज के 14वें निर्वाण दिवस के अवसर पर संत समागम आयोजित किया गया। संत समागम में श्रीमहंत महामंडलेश्वर स्वामी राममुनि महाराज ने कहा कि पृथ्वी लोक पर सतगुरु से बड़ा और सच्चा कोई और पथ दर्शक हो ही नहीं सकता। धरती पर भगवान अवतरित हुए हैं तो उन्हें भी सतगुरु के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ी है।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, महामंडलेश्वर चिदविलासानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानन्द महाराज, महंत ब्रह्मेश्वर महाराज, महंत कृष्ण स्वरूप महाराज, महंत सूरज दास, महंत कमलेशानंद, महंत नारायण दास पटवारी, महंत प्रहलाद दास, महंत केशवानंद, महंत प्रेमदास, महंत शांति प्रकाश, स्वामी कृष्ण देव, महंत आचार्य प्रमोद दास, पंडित दिनेश चंद, हरिहरानंद, महंत जमुना दास, महंत रवि देव, महंत दिनेश दास, महंत जगजीत सिंह, महंत सीताराम दास, महंत कन्हैया दास, महंत गोविंद दास, महंत राघवेंद्र दास, महंत जसविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला