शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू ने शुरू किया अभियान

WhatsApp Channel Join Now
शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू ने शुरू किया अभियान


हरिद्वार, 25 मार्च (हि.स.)।अप्रैल से शुरू हो रहे यात्रा सीजन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस और सीपीपीयू शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के प्रयासों में जुट गयी है। यायातात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसएसपी के आदेशों पर ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाते हुए सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया।

रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, रानीपुर मोड़ चौक, शंकर आश्रम, कृष्णा नगर पुलिया, सिंहद्वार चौक, शंकराचार्य चौक, चंडी चौक क्षेत्र में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के तहत ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रम, टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर के विरुद्ध चेकिंग की गई। साथ ही, नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत क्लॉम्पिंग की कार्रवाई की गई। जिसमें एमवी एक्ट के तहत 61 वाहनों का क्लॉम्पिंग चालान किया और 18 वाहनों को टोइंग क्रेन द्वारा टो करने के साथ कुल 43,100 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। यातायात पुलिस और सीपीयू का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub