डुंडा ब्लॉक मुख्यालय में बहुद्देशीय शिविर

उत्तरकाशी, 25 मार्च (हि.स.)। धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सुशासन सप्ताह के तहत डुंडा ब्लॉक मुख्यालय में बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया। जिसमें विभागों ने लाभार्थियों को योजना राशि के चेक ओर आवश्यक सामग्री वितरित की गई। विकासखंड डुंडा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा राज्य सरकार ने 3 साल में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक जन-कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने के एजेंडे पर काम किया है।
उन्होंने गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जन कल्याण के लिये कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौहान ने राज्य सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनमानस से लाभ उठाने की अपील की। क्षेत्र पंचायत प्रशासक डुंडा शैलेंद्र कोहली व भटवाड़ी क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता रावत ने उत्तराखंड सरकार की 3 साल की उपलब्धियां गिनाई।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम तथा सूचना विभाग के सांस्कृतिक दल द्वारा भी भव्य कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, परियोजना निदेशक अजय सिंह , खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी,प्रताप राणा,जगमोहन रावत, लोकेन्द्र बिष्ट, गंगोत्री मंदिर समिति के रावल हरीश सेमवाल आदि माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल