तकनीकी विविः डिग्री पूरा करने का विशेष मौका
हमीरपुर, 28 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने तय अवधि में डिग्री पूरा न करने वाले अभ्यर्थियों को विशेष मौका (स्पेशल चांस) देने का निर्णय लिया है। मई-जून माह में प्रस्तावित परीक्षाओं में ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं। विशेष मौका बीटेक के शैक्षणिक सत्र 2014-15 से पहले वाले न्यू सिलेबस और ओल्ड सिलेबस के अभ्यर्थियों सहित बी फार्मेसी (एलोपैथी), के शैक्षणिक सत्र 2016-17 से पहले वाले न्यू सिलेबस, ओल्ड सिलेबस और सीबीसीएस के अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। इसके अलावा बी फार्मेसी (आयुर्वेद), एमबीए, एमसीए और एम फार्मेसी के शैक्षणिक सत्र 2014-15 के ओल्ड और न्यू सिलेबस के अभ्यर्थियों को भी विशेष मौका दिया गया है। वहीं, एमटेक के शैक्षणिक सत्र 2020-21 के पहले के न्यू और ओल्ड सिलेबस वाले अभ्यर्थी भी उपरोक्त विशेष मौके के लिए पात्र हैं।
तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि विभिन्न कारणों के चलते जो अभ्यर्थी तक अवधि में डिग्री पूरा नहीं कर पाए हैं, ऐसे अभ्यर्थियों को तय शुल्क के साथ रि-अपीयर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे अभ्यर्थी 11 अप्रैल तक बिना लेट फीस ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। विशेष मौका देने से संबंधित अधिसूचना तकनीकी विवि की वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकते हैं। यह विशेष मौका उपरोक्त विषयों के सभी सेमेस्टर के अभ्यर्थी को दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला