रायपुर निगम के लिए महापौर मीनल चौबे ने पेश किया 1529 करोड़ का बजट

रायपुर,28 मार्च (हि.स.)। राजधानी रायपुर नगर निगम के भाजपा की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने शुक्रवार काे परिषद की पहली सामान्य सभा में शायरी के साथ 1529 करोड़ का बजट पेश किया। बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए प्रावधानित किया गया है। जिसमें साफ-सफाई स्वच्छ पानी महिला सशक्तिकरण, सौंदर्यकरण, प्रकाश व्यवस्था युवा वर्ग के लिए यूथ हाॅस्टल सहित सभी विषयों को समावेश किया गया।इस बजट में 1462 करोड़ रुपये की कुल आय के मुकाबले 1529 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान लगाया गया है, जिससे 67 करोड़ रुपये का घाटा दर्शाया गया है। यह बजट ऐसे समय में पेश किया गया है, जब निगम को पूर्व महापौर द्वारा 67 करोड़ की बचत के साथ सौंपा गया था।
बजट में मुख्य प्रावधान –
– पूंजीगत आय – 856.58 करोड़ रुपये
– डिपाजिट वर्क आय – 46.17 करोड़ रुपये
– वेतन, महंगाई भत्ता व पेंशन भुगतान – 5 करोड़ रुपये
– सामान्य प्रशासन व विधायी कार्य विभाग का बजट – 43.37 करोड़ रुपये
– नियोजन एवं भवन अनुशासन विभाग का बजट – 14.25 करोड़ रुपये
विभिन्न विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन –
–बड़े नालों का निर्माण – 5 करोड़ रुपये
–सीमेंट रोड निर्माण – 1 करोड़ रुपये
–सड़क डामरीकरण – 5 लाख रुपये
–जोन कार्यालय एवं वार्ड कार्यालय भवन – 2 करोड़ रुपये
–फुटपाथ एवं पेवर ब्लॉक निर्माण – 50 लाख रुपये
–चौराहों का पुनर्विकास – 10 करोड़ रुपये
–नाली निर्माण – 5 करोड़ रुपये
–डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण – 1 करोड़ रुपये
–महापौर निधि – 2.25 करोड़ रुपये
–अध्यक्ष निधि – 1.50 करोड़ रुपये
बजट पेश करने से पहले की पूजा –महापौर मीनल चौबे ने बजट पेश करने से पहले पुरानी बस्ती स्थित मां महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना कर नगर के विकास की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर पालिक निगम रायपुर के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने 9300 लाख रुपये नवीन मद अंतर्गत शामिल किए गए हैं।इस योजना के तहत रायपुर के 18 प्रमुख रोड जंक्शन, महादेव घाट पुर्नउद्धार योजना फेस-1, तेलीबांधा चौक के पास टेक्नो टावर तैयार किए जाएंगे, जिसमें युवाओं की शैक्षणिक गतिविधियों के लिए वर्किंग स्पेस, ट्रेड और आईटी टावर विकसित किए जाएंगे।
अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए राशि 3761 लाख रुपये इस मद के अंतर्गत शामिल किया गया है। इसके तहत गौरवपथ और चौड़ीकरण कार्य, सीएसीबी चौक से पचपेड़ी नाका तक रोड निर्माण हेतु राशि 1500 लाख रुपये, छुईया तालाब सौंदर्यीकरण के लिए राशि 300 लाख रुपये, ठक्कर बाबा वार्ड क्रमांक 17 में दो हजार किलो लीटर क्षमता, 25 मीटर स्टेजिंग का नया जलागार निर्माण, राइजिंग लाइन, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन, घरेलू कनेक्शन, पीएलसी स्कोडा ऑटोमेशन कार्य के लिए राशि 1961 लाख रूपए का व्यय शामिल है।इसी तरह दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीबों / महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकण किया जा रहा है। शहरी आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूह की दीदीयों को “बैंक लिंकेज’ से जोड़कर आर्थिक सशक्तिकरण किया जाएगा, साथ ही उनके कौशल प्रशिक्षण/उनके द्वारा चुने गए व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण करवाया जाएगा।
इस बजट में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ उनको डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इनके परिवार के सदस्यों को शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा।वहीं वेडिंग जाेन के तहत चिन्हांकित स्थानों को विकसित किया जायेगा। बाजार विकास याेजना के तहत बाजारों को विकसित किया जाएगा।
-थर्ड जेंडर को सशक्त बनाने प्रशिक्षण
तृतीय लिंग के समूहों को चिन्हांकित कर उनको / उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें और आर्थिक / सामाजिक रूप से सशक्त बन सकें।
- कामकाजी महिलाओं के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल
रायपुर शहर की कामकाजी महिलाओं की आवास संबंधी दिक्कतों को दूर करने रायपुर में तीन स्थानों पर कामकाजी महिला-वसति गृह का निर्माण किया जाएगा.
सार्वजनिक स्थलों विशेषकर बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं के लिए स्वच्छ व सुविधायुक्त महिला प्रसाधन गृह बनाए जाएंगे। जिसमें सेनेटरी वेंडिंग मशीन एवं बेबी फीडिंग रूम भी स्थापित होंगे। सार्वजनिक स्थलों पर महिला सुरक्षा विषयक प्रबंधन के तहत सर्विलेंस कैमरे स्थापित होंगे। महिला स्वावलंबन, सुरक्षा व सुविधा विस्तार के लिए 20 लाख का बजट प्रावधान किया गया है।
रायपुर नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोन कार्यालयों में स्थित महिला शौचालय में महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन और इंसीनेटर मशीन लगाया जाना है. वार्षिक कुल लागत 25 लाख का बजट प्रावधान किया गया है। महिला स्वावलंबन व रोजगार सृजन गतिविधियों के प्रभावी संचालन के लिए राज्य शासन द्वारा राशि रूपए 10 करोड़ रुपये प्रदान किया गया है। इस राशि से गारमेंट फैक्टरी का संचालन किया जाएगा और स्थानीय महिलाओं व युवाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक समृद्धि प्रदान की जाएगी।
-युवा वर्ग के लिए यूथ हाॅस्टल का निर्माण
रायपुर में युवाओं के लिए यूथ हॉस्टल तैयार किए जाएंगे, साथ ही राष्ट्रीय व राज्य के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे युवा प्रतिभागियों के लिए नालंदा लाइब्रेरी की तर्ज पर रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्व-सुविधायुक्त हाईटेक लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी, जिससे कि निवास क्षेत्र के आस-पास शांत व सुविधायुक्त वातावरण में पठन-पाठन की सुविधा युवाओं को मिल सकें। यूथ हॉस्टल के लिए राशि 15 करोड़ रुपये एवं नालंदा लाइब्रेरी के लिए 22.48 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।नगर निगम में प्ले जोन तैयार किए जाएंगे, जिससे बच्चे व युवा खेल गतिविधियों से जुड़कर शहर के सामाजिक सद्भाव व खेल भावना से आगे बढ़ सकें. इसके लिए राज्य शासन द्वारा 2.5 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है।इसी तरह रायपुर शहर के आध्यात्मिक व धार्मिक प्रसंगों के लिए प्रतिष्ठित महादेव घाट के सौन्द्रीयकरण की योजना तैयार कर इस पर अमल शुरू किया जाएगा। इस के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान है।ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण कार्य इस वित्तीय वर्ष में किया जायेगा।व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन
रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, क्रिस्टल आर्केड कॉमर्शियल हब और ट्रेड टॉवर जैसे महत्वपूर्ण बिजनेस हब तैयार किए जाएंगे, जहां युवा उद्यमियों को स्वरोजगार के साथ ही स्टार्टअप गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्य के लिए 219 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।-द्विव्यांगजन
रायपुर में सर्व चिकित्सकीय सुविधायुक्त दिव्यांग पार्क, दिव्यांग फ्रेंडली भवन व प्रसाधन गृह स्थापित होंगे, बजट में लगभग 10 करोड़ रुपये का प्रावधान है।
-नव रोजगार
जोन कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत स्थल चयन कर चौपाटी का निर्माण किया जाएगा। इससे छोटे व्यापारियों/पथ विक्रेताओं को अपने व्यवसाय के लिए उपयुक्त जगह मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल