(अपडेट) मुख्यमंत्री याेगी ने फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) मुख्यमंत्री याेगी ने फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से की मुलाकात


(अपडेट) मुख्यमंत्री याेगी ने फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से की मुलाकात


बच्चों का हालचाल लेते हुए बेहतर इलाज करने के दिए निर्देश

लखनऊ, 28 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों के पास जाकर उनका हालचाल जाना। उन्हाेंने डॉक्टर्स व अधिकारियों को बच्चों का सुचारू रूप से इलाज करने के निर्देश दिए। बच्चों को स्वास्थ्य के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आज सुबह 10 बजे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती 16 बच्चों का हालचाल जानने पहुंचे। एक एक बच्चे के पास जाकर उनके इलाज और उनकी तबीयत में सुधार को लेकर बातचीत की। अपने बीच मुख्यमंत्री काे पाकर बच्चे खुश दिखाई दिए। इस दौरान बच्चों ने सीएम का अभिनंदन किया। सीएम योगी भी बच्चों से मिलकर भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि बच्चों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए और उन्हें पूर्व रूप से स्वस्थ होने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाए।

अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित 16 बच्चों को गुरुवार को वार्ड नंबर 30 के अंतर्गत जनरल पुरुष वार्ड में भर्ती कराया गया था। सभी बच्चों की हालत सामान्य है। बच्चों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

मुख्यमंत्री के अस्पताल पहुंचने के दाैरान प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव लीना जौहरी, लखनऊ मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब, जिलाधिकारी विशाख जी, अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, डॉ. सरोज और डॉ. राजीव दीक्षित आदि मौजूद रहे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story

News Hub